श्रावस्ती, जनवरी 21 -- इकौना,संवाददाता। तहसील अधिवक्ता संघ इकौना ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें टोल प्लाजा हैदरगढ़ पर अधिवक्ताओं से मारपीट करने में प्लाजा कर्मी पर रासुका लगाने एवं टोल फ्री करने की मांग की। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राज पांडेय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बताया गया कि बारा टोल प्लाजा हैदरगढ़ पर टोलकर्मियों की ओर से अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ मारपीट की गई। इससे पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक मारपीट करने के आरोपी टोल कर्मियों पर रासुका नहीं लगाया जाएगा। तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। महामंत्री राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कई अधिवक्ताओं की पूर्व में जानलेवा हमला एवं हत्याएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में एडवोकेट प्रोट...