जौनपुर, सितम्बर 9 -- मछलीशहर। तहसील परिसर में पुरानी बिल्डिंग गिराकर बनाए जा रहे भवन निर्माण में पुरानी ईंट का प्रयोग करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लिया है। अधिवक्ताओं ने सोमवार को भवन निर्माण की गुणवत्ता परखी। तहसील परिसर में कैंटीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। भवन निर्माण में पुरानी ईंट लगाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। बार के पूर्व अध्यक्ष कुंवर भरत सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता परिसर में निर्माणाधीन कैंटीन स्थल पर पहुंचे। कार्यस्थल पर कुछ नहीं दिखा। इस मौके पर जितेन्द्र श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद बिन्द, कमलेश कुमार, अशोक मिश्रा, सुभाष चन्द्र मौर्य, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...