बाराबंकी, जनवरी 15 -- हैदरगढ़ (बाराबंकी)। थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर स्थित बारा टोल प्लाजा पर एक दिन पहले बुधवार को टोल कर्मियों द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई से आहत वकीलों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। घटना के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर लगभग बारह बजे बड़ी संख्या में वकील लामबंद होकर टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही ही वकीलों ने उग्र रुप धारण करते हुए टोल के सभी बूम बैरियर तोड़ डाले। वकीलों का उग्र रूप देख टोलकर्मी भाग खड़े हुए। बता दें कि प्रयागराज हाईकोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला अपनी कार से बुधवार को हाईकोर्ट लखनऊ जा रहे थे।थाना हैदरगढ़ के बारा टोल प्लाजा पर पता चला कि उनके फास्ट टैग में पैसे नहीं बचे हैं।टोल रसीद कटाने की बात कही।इसी बात को लेकर टोलकर्मियों एवं अधिवक्ता के बीच ...