सासाराम, जून 16 -- सासाराम। न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार उन्मूलन पखवाड़ा सोमवार से शुरू किया गया। पखवाड़े के पहले दिन अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कामकाज किया। रोहतास जिला विधिज्ञ संघ व रोहतास बार एसोसिएशन का संयुक्त बैनर भी परिसर में लगाये गए हैं। रोहतास जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद सिंह ने कहा कि न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में प्रधान जिला जज समेत ऑल इंडिया बॉर काउंसिल को अवगत कराया गया है। कहा कि 23 जून तक अधिवक्ता विभिन्न तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे। नि.सं.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...