गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में परिषद का 33 वां स्थापना दिवस जिला अधिवक्ता संघ के सभा कक्ष में मनाया गया। उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर बारीकी से चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता सतीश कुमार मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए लड़ने की बात करती है । उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम दतोपंत ठेंगड़ी ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की। स्वदेशी का चिंतन उन्होंने ही किया था । उन्होंने ही अखिल भारतीय किसान संघ स्थापित कर किसानों को आगे लाकर देश की अर्थव्यवस्था में किसानों को उनकी भूमिका को अच्छी तरह से बताया था। उन्होंने कहा की भारतीय न्याय व्यवस्था में आम लोगों की संरक्षण क...