चंदौली, जनवरी 17 -- चंदौली। जिला न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को सदर कचहरी में अधिवक्ता झन्मेजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने 17 जनवरी को प्रस्तावित जिला न्यायालय भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। वहीं एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर किया। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि यह चंदौली के अधिवक्ताओं, व्यापारियों एवं आम नागरिकों के संघर्ष की जीत है। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम चंदौली के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि न्यायालय निर्माण के लिए अधिवक्ता 2014 के बाद से निरंतर संघर्षरत रहे। विभिन्न माध्यमों से सरकार तक न्यायालय निर्माण की मांग को रखने का काम किया गया। इसके अलावा न्यायिक लड़ाई भी अधिवक्ता लड़ते रहे। जो कई वर्षों तक अनवरत चलता रहा। न्...