मैनपुरी, सितम्बर 22 -- एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष करन सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। बताया कि भारत सरकार के राजपत्र 27 अगस्त 2009 के द्वारा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम की धारा 23 में शिक्षकों की भर्ती व नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएं निर्धारित की गई हैं। अधिनियम में धारा के तहत ही कक्षा 1 से 8 में अध्यापक के रूप में नियुक्ति की पात्रता के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है। इस अधिसूचना की तिथि से पूर्व कक्षा 1 से 8 के लिए नियुक्त शिक्षकों को निर्धारित न्यूनतम योग्यता हासिल करने की आवश्यकता नहीं है। यह अधिनियम में स्पष्ट उल्लिखित है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा उपरोक्त राजपत्र नि:शुल्क व अनिवार्य ...