वाराणसी, जनवरी 14 -- पिंडरा (वाराणसी), हिन्दुस्तान संवाद। करमी गांव में बुधवार को एयरपोर्ट विस्तारीकरण में जा रही जमीन के उचित मुआवजे के लिए आधा दर्जन गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा न मिलने पर आक्रोश जताया गया। किसान न्याय मोर्चा के बैनर तले करमी, मंगारी, बैकुंठपुर पुरा, रघुनाथपुर, बसनी, खरका के किसान करमी स्थित बाजार में जुटे। मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने कानून के तहत जमीन अधिग्रहण किया लेकिन किसानों को जो मुआवजा देना चाहिए वह नहीं दे रही। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे धारा 64 के तहत आपत्ति दाखिल करे। किसी की जमीन सरकार जबरदस्ती नहीं ले सकती। बैठक में किसान नेता रामजी सिंह, जवाहरलाल दुबे, हेमराज सिंह, विनय पटेल, गोपाल मिश्रा, संतोष पटेल, सुरेश राव, बचाऊ लाल, मुनर...