जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- वेदांता ने पुनरुद्धार योजना स्वीकृत होने के बाद इन्कैब इंडस्ट्रीज के पुनरुद्धार की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में वेदांता इंडस्ट्रीज ने इन्कैब इंडस्ट्रीज में शीर्ष पदों पर बहाली के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि वेदांता ने जमशेदपुर और पुणे स्थित संयंत्रों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित बिजली एवं अन्य केबल व्यवसाय का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ऐसे नेतृत्वकर्ताओं की तलाश कर रही है, जो सलाहकार के रूप में जुड़ें या प्रबंधन में लौटकर इन्कैब के अगले चरण का नेतृत्व करें। नोटिस के अनुसार, इन्कैब लीडर्स के लिए सभी लोकेशनों पर एडवाइजर, फाइनेंस, एचआर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एडवाइजर पद के लिए अनुभवी वरिष्ठ स्तर के पेशेवर, आकर्षक वेतन और पूर...