मधुबनी, नवम्बर 15 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर शनिवार को व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम कक्ष में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एडीजे प्रथम सुशील कुमार दीक्षित कर रहे थे। इसके अलावा सेवा समिति के सचिव एसडीजेएम आनंद राज भी बैठक में शामिल थे। बैंकरों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री दीक्षित ने बताया कि आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में अभी से लग जाना है। आप लोग बैनर लगाइए। गाड़ी से प्रचार प्रसार भी कराया जाय। 20 नवंबर तक सभी ऋण धारकों को नोटिस भेजे। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से लचीला रुख अख्तियार करने को कहा। उन्होंने कहा अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में हो। यह हमारा प्रथम उद्देश्य है। इसमें कोताही बरतने वाले लोगों पर कार...