रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अनुसूचित जाति कल्याण से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार व कुशलता पूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, पार्षदों, ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को बताया गया। आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को योजनाओं में अनुसूचित जाति के लिए आंवटित धनराशि को अनुसूचित जाति लोगों व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में ही योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अन...