गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक एमएलसी क्षेत्र की मतदाता सूची के मामले में मंगलवार को शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने एक स्पष्ट एवं पारदर्शी निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में अपने- अपने सुझाव दिए। इस पर अपर जिलाधिकारी ने सभी को भरोसा दिलाया कि निर्वाचक नामावली तैयार करने में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन एवं अन्य निर्देश का पालन किया जाएगा। बैठक में प्रतिनिधियों ने शिक्षक निर्वाचन के लिए अधिक मतदान केंद्र बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से जारी समय सीमा के अंदर सभी अर्ह शिक्षकों को निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक करें। उन्ह...