गंगापार, जून 9 -- भीषण गर्मी व बिजली की भारी खपत की वजह से रविवार की शाम बिजौरा गांव स्थित बिजली उपकेन्द्र का केबल बाक्स जल गया। केबल बाक्स जल जाने से रामनगर बाजार सहित दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उधर 33 हजार केवी एक लाइन में फाल्ट आने व जगह-जगह हाईटेंशन का तार टूट जाने से शुक्लपुर, औता, शिवपुरा उपकेन्द्र से की जाने वाली बिजली सप्लाई भी कई घंटे बाधित रही। चारों उपकेन्द्र की बिजली शाम छह बजे से लेकर रात एक बजे तक बाधित रही। केबल बाक्स जलने की जानकारी जैसे ही बिजौरा उपकेन्द्र के जेई इन्द्रमणि सरोज को हुई वह उपकेन्द्र बरी पहुंच बिजौरा उपकेन्द्र से लाइन जोड़वा कर किसी तरह बरी व बिजौरा उपकेन्द्र को एक साथ लाइन दी। इस दौरान एसडीओ उरुवा सत्य प्रकाश मिश्र सहित अन्य जेई भी बिजली देने को लेकर परेशान रहे। सूत्रों की मानें तो...