अमरोहा, अक्टूबर 11 -- हसनपुर। शुक्रवार को मंडी समिति में आयोजित भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की पंचायत में जिलाध्यक्ष कामेंद्र सिंह ने बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। कहा कि स्मार्ट मीटिंग अधिक रीडिंग निकल रहे हैं। किसानों का मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की। कहा कि इससे कम भाव पर किसान को औसत नहीं आएगा क्योंकि, कीटनाशक व उर्वरक पर खासी लागत लगी है। छुट्टा पशु व आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की गई। ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान ने कहा कि रामपुर भूड़ से डगरपुरी तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। 10 से अधिक गांवों के लोग इस सड़क से होकर गुजरते हैं। जर्जर सड़क से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की। इस दौरान यो...