बदायूं, जुलाई 30 -- बदायूं। कलक्ट्रेट सभागार में आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक प्रसव कराने के लिए चिकित्सा अधीक्षक, स्टॉफ नर्स, एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों को डीएम अवनीश कुमार राय ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें ब्लॉक सहसवान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खितौरा, खंडुआ, उघैती, ब्लॉक आसफपुर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबतौरी, ब्लॉक समरेर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंडाह, सादुल्लागंज, ब्लॉक म्याऊं के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूराबरेला, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शहबाजपुर, सहसवान शामिल था। सीडीओ केशव कुमार, सीएमओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...