बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर। किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने और उर्वरक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं नियंत्रित बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देशन में जनपद में यूरिया की कालाबाजारी और अधिक दर पर बिक्री के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान यूरिया अधिक मूल्य पर यूरिया बिक्री करने वाले दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसी क्रम में जनपद में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा की गई जांच में मे. किसान सेवा केन्द्र, प्रो. रमेश यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी गुलरिहा अहरौली विकास खं...