बिजनौर, सितम्बर 6 -- रामगंगा डैम जलाशय के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण डैम प्रशासन द्वारा पानी की निकासी बढ़ाई गई है। शुक्रवार को शाम रामगंगा डैम प्रशासन द्वारा पानी की निकासी बढ़ाकर 10 हजार क्यूसेक कर दी गई है। विभागीय स्तर पर अधीक्षण अभियंता एसके झा द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि 3655 क्यूसेक पानी की निकासी 43 विद्युत फैक्टर पर विद्युत गृह के माध्यम से की जा रही है। जबकि 6345 क्यूसेक पानी की निकासी श्यूट् स्पिलवे के जरिए सीधे रामगंगा नदी में हो रही है। पानी की यह निकासी अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी। इसके अलावा विद्युत गृह की मशीन संख्या 3 को ड्राई आउट पर चलाने के लिए पावर कुशन के तहत 200 क्यूसेक अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। डैम से छोड़े जा रहे पानी को जरूरत के मुताबिक सिचाई के लिए प्रयुक्त करने पर बल दिया गया है। क...