गंगापार, सितम्बर 18 -- जनता द्वारा चुने गए अधिकृत बीडीसी के लिए ही बीडीसी व ब्लॉक प्रमुख कक्ष सुरक्षित कराने के लिए बीडीओ मांडा को ज्ञापन सौंप बीडीसी सदस्यों ने न्याय की गुहार की। गुरुवार को बीडीसी ज्योति पांडेय, रवि शंकर पांडेय, तेजबली, राकेश कुमार, रुपा देवी, उमाशंकर पटेल, संजय कुमार, जयशंकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अशोक द्विवेदी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव, विद्या कांत पांडेय आदि ने बीडीओ मांडा श्रुति शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांडा ब्लॉक में बने बीडीसी कक्ष व प्रमुख कक्ष अधिकृत जनता द्वारा चुने गये क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए ही आरक्षित करने व पिछले कई महीने से अनुपस्थित ब्लॉक प्रमुख के ब्लॉक में न आने से हो रही असुविधा दूर करने की मांग की गयी। साथ ही बीडीसी कक्ष खाली न होने से निर्वाचित बीडीसी व खासकर महिला क्षे...