गंगापार, नवम्बर 7 -- ब्लॉक होलागढ़ में इन दोनों खंड विकास अधिकारी से लेकर एडीओ पंचायत समेत आधा दर्जन अधिकारी अन्य ब्लॉक से संबद्ध कर चार्ज पर है। जिसके कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिकारी सप्ताह में दो से तीन दिन है उपस्थित रहते हैं। अधिकारियों की तैनाती न होने के कारण होलागढ़ के लोग परेशान हैं। विकासखंड बहरिया में तैनात वीडियो कविता तिवारी को होलागढ़ का अतिरिक्त चार्ज पर है। माह जुलाई से होलागढ़ ब्लाक को पूर्ण कालिक बीडीओ का इंतजार है। पूर्ण कालिक बीडीओ की तैनाती न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार श्रृंगवेरपुर ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी एवं जेई आरईएस को होलागढ़ का अतिरिक्त चार्ज है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तैनाती के बजाय चार्ज दिया गया है। एडीओ समाज कल्याण, सीडीपीओ समेत अन्य अधिकारी दूसरे ब्लॉक से संबंध ...