समस्तीपुर, अगस्त 30 -- पूसा। अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी राज किशोर प्रसाद शर्मा ने ठहरा पंचायत के मनरेगा योजनाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने पंचायत की योजनाओं पर वहां की स्थिति को देख उसे कलमबद्ध किया। मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार, रौशन कुमार, रविन्द्र सिंह, राजीव कुमार आदि मौजूद थे। इस संदर्भ में भाकपा माले के प्रखंड सचिव ने बताया कि पाट्री के प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के बाद आवेदन के आधार पर कथित तौर पर जांच कमेटी बनाई गई है। इसके तहत जांच की गई है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के बाद समुचित कार्रवाई की जा सकेगी। माले सचिव ने प्रखंड के ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं 6ठे राज्य वित्त आयोग प्रदत्त राशि से की गई योजनाओं, मनरेगा योजनाओं में कथित लूट खसोट, फर्जी निकासी, फर्जी फोटो अपलोड कर...