गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आरटीओ कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन अरुण कुमार और आरटीओ प्रशासन रामवृक्ष सोनकर की अनुपस्थिति से विभागीय कामकाज लगभग ठप हो गया है, जिससे आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वकीलों और एआरटीओ के बीच हुए विवाद के बाद अरुण कुमार कार्यालय नहीं आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। वहीं रामवृक्ष सोनकर पहले से अपनी माता के देहांत के कारण शोक अवकाश पर हैं। इस स्थिति का सीधा असर आम जनता के कामों पर पड़ा है। आरटीओ कर्मचारी चालान, रिकवरी और परमिट जैसी सीमित प्रक्रियाएं तो पूरी कर रहे हैं, लेकिन आरसी जारी करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य बिना सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर के संभव नहीं हैं। परिणामस्वरूप आरसी न मिलने से गाड़ियों की खरीद-बिक्री, हस्तांतरण और वित्तीय लेन-देन ठप हैं। 13 सितंबर को लगी लोक...