मधुबनी, जून 19 -- झंझारपुर,निसं झंझारपुर में बुधवार को एक संदिग्ध गाड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गाड़ी पर 'निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अपर मुख्य सचिव, बिहार सरकार' का बोर्ड लगा है। गाड़ी में सवार व्यक्ति खुद को विभाग का अपर मुख्य सचिव सौरभ कुमार बता रहे हैं और दावा कर रहा है कि वह किसी निजी काम से शहर में आये हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाड़ी और इसके 'अधिकारी' के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। सूचना के बाद अब पुलिस इस संदिग्ध गाड़ी की तलाश में जुट गई है। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि थाने को इसके बारे में पता लगाने को कहा है। सरकारी बोर्ड लगी गाड़ी झंझारपुर कोर्ट चौक स्थित झोपड़ीनुमा एक भोजनालय के पास सड़क किनारे लगी हुई थी। उसमें सवार दो व्यक्ति उसी भोजनालय में भोजन कर रहे थे। करीब एक घंटे के बाद दोनों गाड़ी...