रांची, जनवरी 16 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी की अध्यक्षता में सभी जिलों के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रशिक्षण सह बैठक हुई। राज्य निर्वाचन कार्यालय में आयोजित बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे सख्ती से लागू कराने में भी निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अधिकारी कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे वे विवाद में आ जाएं। चुनाव के दौरान हर दिन आयोग को भेजी जानेवाली रिपोर्ट की भी जानकारी अधिकारियों को दी गई। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पदाधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी और विवाद न हो, इसलिए न...