हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरिद्वार। हरेला पर ऋषिकुल व गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में पौधारोपण कर मनाया गया। कुल सचिव डॉ. ओपी सिंह, परिसर निदेशक डॉ. डीसी सिंह, डॉ. शशिकांत तिवारी, पीजी छात्र-छात्राएं व आंदोलनरत कर्मचारियों ने फलदार और छायादार पौधे रोपे। अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। साथ ही यह स्पष्ट किया कि स्थायी समाधान न होने तक प्रतीकात्मक आंदोलन व काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा व उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को सभी कर्मचारी धरने पर बैठेंगे और आगे की रणनीति साझा की जाएगी। पौधरोपण के दौरान शैलेन्द्र प्रधान, मनोज पोखरियाल, खेमानंद भट्ट, समीर पांडे, सुनीता चंद्र तिवारी, छत्रपाल सिंह, अमित कुमार, ज्योति नेगी सहित कई अन्य अधिकार...