अररिया, जनवरी 25 -- अररिया, संवाददाता रविवार को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान एसआईआर और विधान सभा चुनाव में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मियों और बीएलओ आदि को प्रशस्ति पत्र देकर डीएम ने सम्मानित किया। साथ ही स्वागत गान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले बीएलओ में शिक्षक इन्तेखाब अनवर, विकास आनंद, अवधेष कुमार झा, मो आसिफ नसीम, कर्मचन महतो, कचहरी सचिव सह बीएलओ अजय कमार, जिला स्वीप आइकॉन अमर आनंद, प्रिया राज, एमए सानू, साबरा तरन्नुम, डॉ पल्लवी जोशी शामिल रहे। इसके अलावा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार, एस प्रतीक, रंजीत रंजन, रवि प्रकाश, अनिल कुमार झा, श्रीमती रोजी कुमारी के साथ साथ निर्वाचन के वरीय प्रभारी अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकार डॉ राम बाबू कुमार अवर निर...