मुंगेर, सितम्बर 13 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। उर्दू मध्य विद्यालय मिर्जापुर बरदह के शिक्षिका शकीला खातून को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। बीडीओ सदर कार्यालय के आदेशानुसार बीडीओ आर के राघव ने उन्हें छात्र-छात्राओं से संबंधित भद्दी-भद्दी अपमानजनक टिप्पणी करने तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर द्वारा प्रखंड शिक्षिका से पूछने पर उनके द्वारा अनुशासनहीनता एवं उदंडता पूर्वक जवाब दिया कि जो लिखना है लिखिए। इस मामले को गंभीरता से लिया गया। शकीला खातून प्रखंड शिक्षिका हैं। बीडीओ आर के राघव ने बताया कि प्रखंड शिक्षिका शकीला खातून का आचरण शिक्षक मर्यादा के प्रतिकूल होने के साथ कुछ पदाधिकारी के साथ अपमानजनक व्यवहार के साथ छात्रों के प्रति भी प्रतिकूल आचरण का प्रमाणित दोष है, जो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर का पत्रांक 10 13 दिनांक 8 सितंबर 201...