मधेपुरा, जनवरी 20 -- चौसा। सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से प्रखंड में अधिकारियों ने जनसुनवाई शुरू कर दी है। प्रखंड स्तर पर पहली बार आयोजित जनसुनवाई में लोगों ने अपनी समस्याएं के लिए आवेदन संबंधित अधिकारियों को दिया। बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने और खाद्यान्न से वंचित रहने के साथ-साथ आवास योजना से संबंधित लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ उदय कांत मिश्र ने बताया कि सोमवार से शुरू हुई जनसुनवाई के दौरान दाखिल खारिज और परिमार्जन से संबंधित आधा दर्जन आवेदन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि भूमि से जुड़े प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्रवाई के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...