गोरखपुर, जनवरी 1 -- पिपरौली,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमटौरा गांव में नलकूप एक्सईएन विनोद थापा, एसडीओ अवधेश कुमार एवं अभय द्विवेदी ने बुधवार को ट्यूबवेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद 200 मीटर की पाइप लाइन बिछाने उसके बाद कोलाबा निर्माण कराने का निर्देश दिया। पिपरौली भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने सात अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अमटौरा गांव के ट्यूबवेल का नाली निर्माण और कोलाबा निर्माण की मांग की थी, उसके बाद अधिकारियों ने जांच की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम शर्मा उर्फ मोनू शर्मा, भूतपूर्व ग्राम प्रधान अशोक सम्राट, प्रमोद सिंह,रजनीश सिंह, अरविंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...