गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- मोदीनगर। गंगनहर पर स्थित निवाड़ी पुल का लोकनिर्माण व सिंचाई विभाग के अधिकरियों ने रविवार को निरीक्षण किया। किसानों ने कुछ दिन पहले ही पुल के जर्जर हालत में होने का आरोप लगाते हुए हादसे का खतरा बताकर जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिस पर अधिकारी यहां पहुंचे और पुल की गुणवत्ता जांची। अधिकारी करीब एक घंटे तक यहां रहे। इस दौरान किसानों ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी। इस जर्जर पुल को बंद कराकर नवनिर्मित पुल को शुरू कराने की मांग उठाई। निवाड़ी के सतेंद्र त्यागी समेत अन्य किसानों ने पिछले दिनों जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि नवनिर्मित पुल को शुरू किया जाए। पुराना पुल जर्जर हालत में हैं। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। जिसपर संज्ञान लेते हुए रविवार को अधिकारी य...