मधेपुरा, जनवरी 20 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सहित अंचल, मनरेगा, आईसीडीएस, कृषि, बीआरसी व अन्य कार्यालय में सोमवार को विभाग के पदाधिकारी ने आने वाले लोगों की समस्याएं सुनी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने बताया कि सोमवार और शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन सभी विभागों के पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद रहकर लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...