मधेपुरा, जनवरी 20 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के कार्यालय में पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस अभियान के तहत सोमवार को आलमनगर विद्युत कार्यालय में सहायक अभियंता विजय कुमार ने प्राप्त आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मामले का निष्पादन किया। प्रथम कार्यालय में बीडीओ अजय कुमार ने 15 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके निदान को लेकर पहल किया। इसके अलावा अंचल कार्यालय में सीओ दिव्या कुमारी ने करीब ढाई दर्जन समस्याओं में आधा दर्जन समस्याओं का मौके पर निष्पादन किया। नगर पंचायत कार्यालय में समस्या सुनने के लिए स्वच्छता पदाधिकारी केतन कुमार मौजूद रहे, लेकिन उनकी मौजूदगी में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...