रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- सितारगंज। प्रशासन के लगातार किए जा रहे दावों के बावजूद शनिवार को भी धान खरीद नहीं हो पाई है। दूसरे दिन भी सितारगंज के सभी धान केंद्रों में सन्नाटा पसरा है। इन केंद्रों में बारदाना तक नहीं है। मंडियों में कच्चे आढ़तियों की भी धान खरीद शुरू नहीं हुई है। सरकार के एक अक्तूबर से धान खरीदने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। किसानों को अब सोमवार से खरीद करने का आश्वासन दिया जा रहा है। सितारगंज क्षेत्र में सरकारी कांटों में बैनर लगाकर तैनात कर्मचारियों व ठेकेदारों ने फोटो खींचकर विभाग को तैयारियों की जानकारी दी, लेकिन इन केंद्रों में बारदाना तक नहीं पहुंचा। खुले आसमान के नीचे तौल बिना बारदाने की शुरू होना संभव नहीं है। राइस मिलों का आवंटन, राइस मिलरों व कच्चे आढ़तियों के कोड खुलने भी जरूरी होते हैं। उच्चाधिकारी लगातार दावे करत...