चंदौली, जून 16 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा माले सहित अन्य सहयोगी संगठन की ओर से 23 सूत्री मांग को लेकर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन रविवार को भी सकलडीहा तहसील पर जारी रहा। धरने के छठवें दिन भाकपा माले के पदाधिकारियों ने कहा कि जनता की सवालों को लेकर बीते छह दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। एक बार भी तहसील प्रशासन समस्याओं के निस्तारण के लिये धरनारत आन्दोलनकारियों से चर्चा तक नहीं किया। चेताया कि समस्या के समाधान होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर वक्ताओं ने नईबाजार क्रय केन्द्र प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि धानापुरा ग्राम सभा के हजारों किसानों की जमीन की हेराफेरी को अभी तक दुरूस्थ नहीं किया गया। नरौली और बलारपरु गांव के भूमिहीनों क...