लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S4) की बैठक सोमवार को हुसैनगंज स्थित कैंप कार्यालय में हुई। यहां जुटे कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मनमर्जी की वजह से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष आरके वर्मा व आरके सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री की घोषणा व आश्वासन के बाद भी शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, रसोईयों, बाल विकास पुष्टाहार की मुख्य सेविकाओं, लिपिकों, ग्राम रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी कर्मियों, सोशल ऑडिट कर्मियों, सहायक लेखाकार आदि के मानदेय में इजाफा नहीं हो पा रहा और न ही इन्हें नियमित करने का फैसला हो पा रहा है। अनेक सदस्यों ने कैशलैस योजना से इलाज न होने सहित तमाम कठिनाइयां बताईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...