रामपुर, सितम्बर 17 -- मंडी समिति में व्यापारियों पर लग रहे किसानों के साथ अवैध वसूली के आरोपी को लेकर मंडी समिति के सभागार में एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में दोनों के बीच सारे विवादों पर चर्चा कर मध्यस्ता की गई। मंगलवार को मंडी समिति के सभागार में एसडीएम आनंद कुमार, सभापति मंडी समिति और सीओ राजवीर सिंह के मौजूदगी में किसान और व्यापारियों के बीच चल रहे फसल की खरीद को लेकर विवाद पर चर्चा की गई और समस्या का समाधान किया गया।बैठक में एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि कोई भी नेता किसानों के नाम से गलत कार्य करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।इस दौरान किसानो की समस्या के समाधान होने पर रजा मंदी दी।बैठक में मंडी व्यापारियों ने कहा कि इस समय धन नमी युक्त आ रहा है जो की मानक के अनुसार नहीं है नमी के हिसाब से कटौती की जा रही है।इस दौरान आड...