दरभंगा, सितम्बर 2 -- दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन छह से 10 सितंबर तक समाहरणालय सभागार में किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने कहा कि बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रमुख्य उद्देश्य ईवीएम/वीवीपैट संचालन, प्रशिक्षण एवं भेद्यता मानचित्रण से संबंधित प्रपत्रों के प्रारंभिक प्रतिवेदन की तैयारी से संबंधित प्रशिक्षित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...