जौनपुर, जनवरी 25 -- जौनपुर। जिले में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को कलक्ट्रेट मीटिंग हाल और कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने तथा निष्पक्ष और निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से शपथ का वाचन किया। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मो. मुस्तफा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम...