बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- बाराबंकी। स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जांच भी निशुल्क हो जाएं, इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगाए गए थे। इन एटीएम में 59 प्रकार की जांच करने का दावा किया गया था, मगर लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए हेल्थ एटीएम शो पीस बने हुए हैं। कहीं किट का अभाव है, तो कहीं नेटवर्क समस्या है, इसके अलावा तकनीकी खराबी के कारण भी कई एटीएम बंद पड़े हैं। ऐसे में मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। शोपीस बनकर रह गई हेल्थ एटीएम मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ: निन्दूरा संवाद के अनुसार क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए हेल्थ एटीएम मशीन शो पीस बनकर रह गई हैं। मरीजों को आज तक लाभ नहीं मिला सका है। कहीं मशीन खराब पड़ी है, तो कहीं नेटवर्क की प्रॉब्लम के चलते जांच करने में दिक्कत हो रही है। क...