बांका, दिसम्बर 28 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि जाम के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने इस बार भी झारखंड व वेस्ट बंगाल को ही अपना पसंदीदा स्पॉट चुना है।इसके लिए उन लोगों ने बाकायदा अभी से तैयारी भी शुरू कर दिया है।नए साल के आगमन का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है,लोग अभी से ही पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटने लगे हैं।हालांकि,अभी नए साल के आगमन में चार दिन का समय शेष है।जब से बिहार में शराबबंदी हुई है,तब से युवाओं ने नए साल के जश्न मनाने का ठिकाना पिछले आठ सालों से बदल दिया है।अब मस्ती का एकमात्र जरिया झारखंड,बंगाल है।जहां शराब की मस्ती दोगुनी हो जाती है।नए साल के स्वागत का अंदाज पुराने तेवर में बरकरार रखने के लिए इन लोगों के द्वारा मुकम्मल तैयारी की गई है।पंजवारा एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों के अधिकांश लोगों के नए साल का जश्...