किशनगंज, दिसम्बर 28 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता पैक्स के माध्यम से पंचायत स्तरीय किसानों को खाद प्राप्त नहीं होने से बिस्कोमान केन्द्र पर खाद उठाव का अनावश्यक लोड सदैव बरकरार रहने पर प्रतिकुल स्थिति से किसानों की समस्या समय की नियति बन गई है। जानकारी के अनुसार किसानों को सरकारी स्तर पर खाद उठाव के लिए बहादुरगंज में संचालित बिस्कोमान केन्द्र एकमात्र विकल्प बन गया है। वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग द्वारा पैक्सों को खाद उठाव से जुड़ा लाइसेंस आवंटित करने से जुड़ी प्रकिया आज तक सफल नहीं हो पाया है, जिसके कारण पैक्स मात्र धान अधिप्राप्ति केन्द्र बनकर रह गया है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभिषेक कुमार के अनुसार पंचायत स्तर पर संचालित प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति लिमिटेड (पैक्स) को खाद उठाव का लाइसेंस कृषि विभाग द्वारा जारी करने का विभागीय प्रावधान के त...