बेगुसराय, दिसम्बर 30 -- बखरी, निज संवाददाता। पंचायत समिति की बैठक पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने की। उन्होंने कहा कि जो भी सदस्य अपना-अपना प्रस्ताव दिए हैं उसे गंभीरता से लेते हुए हर विभाग में सुधार लाने की आवश्यकता है। अगर कोई अधिकारी अपने कामकाज में लापरवाही करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारी को सदन के माध्यम से अनुशंसा पत्र भेजा जाएगा। बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में लोजपा राम विलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने अपना प्रस्ताव देते हुए कहा कि सबसे पहले प्रखंड में जितने भी अधिकारी एवं कर्मचारी व अनुमंडल में भी जो भी अधिकारी का सीट रिक्त है सबसे पहले उसे भरा जाए ताकि इस क्षेत्र की जनता की हर एक समस्या का समय से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि पीएच...