लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता इन्वेस्ट यूपी ने निवेशकों हर बाधा को दूर करने के लिए सक्रिया सुविधा तंत्र की शुरुआत की है। इससे अधिकतम 60 दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान होगा। निवेश प्रस्ताव से लेकर उद्यम स्थापित किए जाने तक सुविधा व सहायता दी जाएगी। निवेशकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र एकल-बिंदु सुविधा शुरू की गई है। इसमें हर उद्यमी मित्र को 10 निवेश परियोजनाएं दी गई हैं। हर निवेश प्रस्ताव को पहले 60 दिनों में शुरुआत से लेकर अंत तक पूरा सहयोग व समर्थन दिया जाएगा। यह अनुमोदन, विभागीय समन्वय व प्रारंभिक चरण के निर्णय लिए जाने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उद्यमी मित्र नए दायित्वों के तहत बिजली कनेक्शन, पर्यावरणीय स्वीकृति, भूमि आवंटन, भवन योजनाएं व शहरी स्थानीय निकायों तथा औद्योगिक विकास प्राध...