पीलीभीत, जून 7 -- पीलीभीत। ज्येष्ठ माह के अंतर्गत अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही नौगवां चौराहे पर हो रहे नाला सफाई के कार्य के चलते लोनिवि अतिथि गृह से छतरी चौराहे के बीच अपराहन में बिजली कटौती ने काम धंधों को प्रभावित किया। शाम को पांच बजे काम समाप्त होने पर शट डाउन वापस लिया गया। तब जाकर इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिली। अवर अभियंता जहांगीर आलम ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से शट डाउन लेकर काम किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...