आरा, दिसम्बर 25 -- नववर्ष पर आस्था का महासैलाब -बिहिया की रक्षक मां महथिन के दरबार में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु टेकेंगे मत्था -जुल्म के खिलाफ रणचंडी बनी रागमति की गाथा आज भी है जीवंत बिहिया/ जगदीशपुर, निज संवाददाता नए साल 2026 के स्वागत की घड़ियां नजदीक आते ही बिहिया नगर व ग्रामीण इलाकों सहित पूरे जिले में तैयारी जोरों पर है। एक जनवरी को खुशियों और नई उम्मीदों के साथ साल का आगाज करने के लिए लोगों ने अपनी योजनाएं बना ली है। नववर्ष के पहले दिन श्रद्धा, पर्यटन और उत्सव का तब अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जब मां महथिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। आस्था और उत्सव के अनूठे संगम के रूप में प्रसिद्ध मां महथिन मंदिर इस बार भी नववर्ष का मुख्य केंद्र होगा। यहां न केवल बिहिया, बल्कि दूरदराज के इलाकों से 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के प...