पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर। अद्दि कुड़ूख सरना समाज की पलामू यूनिट का मेदिनीनगर सिटी के पोखराहा स्थित केंद्रीय सरना स्थल के प्रशाल में अद्दि कुड़ूख सरना समाज का पुनर्गठन कार्यक्रम किया गया। आदिवासी सरना रीति-रिवाज के अनुसार अन्ना आदि प्रार्थना भजन सिरसी ता नाले गा कर पाहन की अगुवाई में किया गया। चुनाव प्रभारी श्याम लाल उरांव, बिन्धेश्वर उरांव, सतीश उरांव, की गरिमामय उपस्थिति में पुनर्गठन किया गया।आदिवासी सरना समुदाय 16 प्रखंडो में से 13 प्रखंडो के सरना समुदाय के लोग उपस्थित हुए और सर्व सम्मति से पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की। मिथलेश उरांव को अध्यक्ष, शंकर उरांव को सचिव तथा सत्यनारायण उरांव को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...