गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अदालत होटल के पास मंगलवार की देर रात सरेराह हुई फायरिंग में दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही एक कार को भी जब्त कर ली है। होटल कर्मचारी विनय ने पुलिस को बताया कि अदालत होटल के बगल में रखे गए बालू को पंजाब दास, कमला और बृजेश हटा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार रात करीब 11:40 बजे सफेद स्विफ्ट और काली वेन्यू कार से छह-सात लोग वहां पहुंचे। काली कार से उतरे एक युवक ने बालू पर शौच करना शुरू कर दिया। जब पंजाब दास ने उसे रोका तो उसने गाली-गलौच करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं, दोनों गाड़ियों में बैठे अन्य युवक भी बाहर आ गए और सभी ने मिलकर हमला कर दिया। विवाद बढ़ते ही एक युवक ने असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। अचानक गोली चलने से वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान बचाव करने पहुं...