अमरोहा, अगस्त 27 -- अमरोहा, संवाददाता। मारपीट से जुड़े मुकदमे की विवेचना के दौरान घायलों की मेडिकल रिपोर्ट की सप्लीमेंट्री लेने में देरी व बिना इंस्पेक्टर की संस्तुति अदालत में कथित अपराधिक रिकॉर्ड दाखिल करने व बेल कमेंट्स सही नहीं लिखने के मामले में डिडौली कोतवाली में तैनात दरोगा फूलकंवार फंस गए हैं। शिकायत पर हुई जांच में आरोपियों की जमानत निरस्त कराने की नीयत से जानबूझकर बरती गई लापरवाही सामने आने पर डीआईजी मुनिराज जी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच का भी आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती 19 जुलाई को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर में रहने वाले दिनेश और परम सिंह के परिवारों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई थी। लाठी-डंडे चलने के साथ एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया था। मामले में पुलिस ने दिनेश की तहरीर पर...