नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में धीमी जांच को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। यह मामला मिश्रा द्वारा एक्स पर किए गए कथित आपत्तिजनक पोस्ट से जुड़ा है। अदालत ने जांच में पुलिस की निष्क्रियता पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यह बेहद लापरवाहीपूर्ण रवैया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत ने कहा कि मामले की आठ अप्रैल, 20 मार्च और चार मार्च, 2024 की कार्यवाही की कापी पुलिस आयुक्त और उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त के समक्ष पेश की जाए। ताकि उन्हें मामले की गंभीरता का अंदाजा हो सके। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई सात जुलाई के लिए तय की है। अदालत ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त को 20 मार्च, 2024 को आरोपी के एक्...