नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- पाकिस्तान में इन दिनों सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का सिक्का चल रहा है। क्या कोर्ट क्या सरकार सब आर्मी जनरल के सामने झुके हुए नजर आ रहे हैं। इसकी बानगी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक बार फिर नजर आई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री जब कोर्ट का आदेश लेकर आडियाला जेल में कैद इमरान खान से मिलने के लिए पहुंचे, तो जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पुलिस की तरफ से मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा सकती। जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को अदालत के आदेशों के बावजूद अपनी ही पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने पार्टी प...