गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अदालत के आदेश पर थाना सेक्टर-37 पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी थी। पलवल के गांव मीरपुर करौली निवासी दिनेश कुमार ने 11 अक्टूबर, 2023 को थाना सेक्टर-37 में अपने बेटे चंद्रमोहन की हत्या की शिकायत दी थी। हत्या का आरोप द्वारका के सेक्टर-28 निवासी सत्यप्रकाश उर्फ सोनू, यश कुमार, पिंकी और मुस्कान पर लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो शिकायतकर्ता ने अदालत की शरण ली थी। अदालत के आदेश पर अब आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता की शिकायत के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ द्वारका के सेक्टर-28 में सत्यप्रकाश के पड़ोस में रहता था। 26 सितंबर, 2023 को सत्यप्रकाश का उसक...